समस्तीपुर : बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर स्कूटी से पहुंची युवती ने हाथ की नस काटकर नदी में लगाई छलांग, अगले महीने होने वाली थी शादी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी के जान घाट के निकट एक युवती के नदी में छलांग लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की खबर फैलते ही परिजनों समेत बड़ी संख्या लोग मौके पर पहुँच गये। परिजनों ने नदी के किनारे से युवती का पर्स, जुती व कपड़ा देख पहचान की। घटनास्थल पर एक ब्लेड व खून के काफी धब्बे होने से लोग लड़की द्वारा ब्लेड से अपने हाथ का नस काटने का संदेह जता रहे थे।
युवती महमदा गांव की रहने वाली बतायी गयी है। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो युवती जान घाट मंदिर के निकट अपनी स्कूटी लगाकर नदी किनारे चली गयी। बाद में नदी में छलांग लगा दी। घटना को लेकर परिजन स्तब्ध है। जानकारी के अनुसार उक्त लड़की की शादी मई महीने में तय की गई थी। लड़की अपने स्वभाव से काफी अच्छी एवं शिक्षित भी थी। पूसा के ही उमा पांडे कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। वहीं एक स्कूल में वह पढ़ाती भी थी। इधर थानाध्यक्ष निशा भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोताखोरों की मदद से नदी में शव को ढूढने का प्रयास किया जा रहा है।