बिहार: शराब से 2 की मौत…एक की आंखें गई…3 गंभीर, परिजन बोले- साथ बैठकर पी थी शराब
शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब का कहर है। छपरा में जहरीली शराब पीने से दो लोगो की मौत हो गई। एक शख्स के आंख की रोशनी चली गई और 3 लोगों की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छह लोगों ने एक साथ शराब पी थी। पीने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। पेट दर्द हुआ फिर उल्टियां शुरू हो गईं, सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। घटना पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर जीपुरा गांव की है।
मृतकों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर जीपुरा निवासी रोहित कुमार (25 साल) पिता हरेंद्र प्रसाद और मिंटू कुमार (26 साल) पिता भिखारी साह के रूप में हुई। वहीं आंख की रोशनी गंवाने वाले युवक की पहचान पानापुर के जीपुरा निवासी सुनील कुमार (35 साल) पिता रेमल दास के रूप में हुई है। सभी पीड़ित राज मिस्त्री और मजदूर का काम करते थे।
सोमवार शाम साथ बैठकर पी थी देसी दारू
परिजनों ने बताया कि सभी लोग मकान के निर्माण में काम कर रहे थे। सोमवार के शाम काम खत्म करने के बाद एक साथ देसी शराब पी थी। शाम में सेवन करने के बाद सोमवार की रात सभी को तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उल्टी के साथ पेट दर्द और सीने में दर्द की शिकायत हुई। आनन-फानन में इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया। यहां दो लोगो की मौत हो गई।
शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम
शराब पीने वाले एक व्यक्ति की आंख की रोशनी चली गई है। तीन लोगों की हालत गंभीर है, उनका इलाज चल रहा है। शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया। आशंका है कि पुलिस के डर से इन लोगों ने लाश का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों की जांच चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पिछले 5 दिनों 5 लोगों की मौत
बता दें कि पानापुर क्षेत्र में बीते 5 दिनों में संदेहास्पद हालात में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले विगत 31 जुलाई रविवार को पानापुर के भोरहो निवासी शिक्षक संजीव राम की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले भोरहो निवासी सत्येंद्र नट का भी संदेहास्पद मौत हुई। इनका भी पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया था।