रेप के आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने पहुंची पटना पुलिस की बाउंसरों ने कर दी जमकर धुनाई
राजधानी पटना के दीघा इलाके में रहने वाली एक लड़की ने पारस अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल अफसर डाॅ. शिवम आनंद पर शादी का झांसा देकर 14 लाख रुपए लेने और रेप करने का आराेप लगाया है। शनिवार काे दीघा थाना पुलिस आराेपी डाॅक्टर काे गिरफ्तार करने अस्पताल गई थी। इस दाैरान अस्पताल के कुछ डाॅक्टराें, स्टाफ, बाउंसर और गार्ड के साथ पुलिस की भिड़ंत हाे गई। पुलिस की तादाद कम हाेने से वे लाेग भारी पड़े।
उसके बाद शास्त्रीनगर, दीघा और एयरपाेर्ट थाने की पुलिस ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया। दीघा थानेदार राजकुमार पांडेय ने बताया कि डाॅ. शिवम आनंद के साथ ही डाॅक्टर दिनकर और करीब एक दर्जन गार्ड व बाउंसर के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में पुलिस से मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने आदि का केस दर्ज किया गया है। शास्त्रीनगर थानेदार रामशंकर सिंह ने बताया कि डाॅ. शिवम आनंद और अस्पताल के बाउंसर प्रभात काे गिरफ्तार किया गया है।
अस्पताल गई पुलिस टीम में शामिल दाराेगा अनूप कुमार ठाकुर ने दर्ज केस में लिखा है कि आराेपी डाॅक्टर ने शाेर मचाकर बाउंसर, डाॅक्टर और गार्ड काे बुला लिया। उसके बाद इन लाेगाें ने धक्कामुक्की कर गिरफ्त में आए डाॅक्टर काे छुड़ा लिया। इस दाैरान मेरी वर्दी का बटन और नेम प्लेट टूटा गया। खींचतान में आराेपी डाॅक्टर की गंजी फट गई। हथियार छीनने की काेशिश की गई।
डाॅक्टराें का आराेप-पुलिस ने ही की मारपीट
पारस के डाॅक्टराें का आराेप है कि पुलिस सादी वर्दी में आई थी। डाॅ. शिवम ड्यूटी खत्म कर अस्पताल के गेट के बाहर चाय पीने निकल रहे थे ताे उन्हें पकड़कर ले जाने लगे। लाेगाें काे लगा कि डाॅक्टर शिवम का काेई अपहरण कर रहा है। इस वजह से गार्ड, बाउंसर और अन्य स्टाफ पहुंच गए। पुलिस ने डाॅक्टर शिवम और अन्य के साथ मारपीट की है।
मई में ही दर्ज किया गया था केस
22 मई काे लड़की ने डाॅक्टर शिवम पर शादी के नाम पर 14 लाख लेने, याैन उत्पीड़न, निर्वस्त्र करने, रेप, धाेखाधड़ी, रकम ठगने आदि का आराेप लगाकर केस दर्ज कराया था। केस की समीक्षा के बाद आराेपी काे गिरफ्तार करने पुलिस गई थी। बकाैल थानेदार डाॅक्टर शादी काे तैयार था। दिसंबर में शादी हाेने वाली थी। फिर डाॅक्टर ने दूसरी लड़की से अफेयर की बात कह उससे रिश्ता ताेड़ दिया और रकम भी नहीं लाैटाई।






