समस्तीपुर: नवसृजित व पुनर्गठित नगर नियोजन इकाइयों में सम्मिल हुए पंचायतों के शिक्षकाें की काउंसिलिंग आज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन व सेवा शर्त नियमावली- 2012 के तहत नवसृजित व पुनर्गठित नगर नियोजन इकाइयों में पूर्ण रूप से सम्मिल हुए पंचायतों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए 26 अगस्त शुक्रवार का समय निर्धारित किया गया है। जहां आवेदन के साथ स्व अभिप्रमाणित प्रमाण-पत्रों का मूल प्रमाण-पत्र से मिलान व चयन सूची निर्माण किया जाएगा।
बताया गया कि जिला के नगर परिषद ताजपुर, पटोरी, दलसिंहसराय व रोसड़ा के साथ ही नए नगर पंचायतों सरायरंजन व मुसरीघरारी के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पद के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जाएगी।
इसके लिए जिला मुख्यालय के तीन विद्यालयों जितवारपुर स्थित श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय, काशीपुर स्थित आरएसबी इंटर विद्यालय व रेलवे स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्र बनाया गया है। बताया गया कि नियुक्ति में केंद्र सरकार की ओर से पेंशन पाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के पोता, पोती, नाती व नतीनी को दो प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। वहीं दिव्यांगजनों को भी उनकी कोटि के हिसाब से सरकारी पैमाने के अनुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।