जिस भवन का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम वहां दो रिबन लगे, बीजेपी बोली- इसलिए नीतीश कहलाते हैं रबड़ स्टैंप मुख्यमंत्री
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। शनिवार को संजय जायसवाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जी माननीय नीतीश जी को फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़वा रहे हैं। वैसे तो माननीय जी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह नालंदा से बाहर बिहार में भी कहीं चुनाव लड़ सकें, लेकिन अगर प्रधानमंत्री का सपना देखना है तो फूलपुर से चुनाव जरूर लड़ना चाहिए।
अपने पोस्ट में संजय जायसवाल में आगे लिखा है कि वैसे भी बिहार में अब माननीय नीतीश जी की यह हैसियत रह गई है कि जिस भवन का उद्घाटन करने वह जाते हैं वहां पर दो उद्घाटन का रिबन लगा रहता है। ऊपर वाला रिबन तेजस्वी जी काटते हैं और नीचे वाले रिबन नीतीश जी के हिस्से में आता है। इतिहास की यह पहली घटना होगी कि जब किसी भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री जी करें तो वहीं दूसरा रिबन काटकर उद्घाटन उस विभाग का मंत्री करे। फिर भी मुझसे यह प्रश्न किया जाता है कि मैं माननीय नीतीश जी को रबर स्टैंप मुख्यमंत्री क्यों कहता हूं।
बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा पर निर्भर है कि अगला लोकसभा चुनाव वे कहां से लड़ना पसंद करेंगे। यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों से भी उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर लगातार मिल रहा है। ललन सिंह ने नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना को भले ही स्वीकार नहीं किया हो लेकिन खारिज भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फूलपुर और मिर्जापुर के पार्टी कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार उनके क्षेत्रों से लोकसभा का चुनाव लड़ें।