समस्तीपुर मुफस्सिल थाना में तैनात पुलिसकर्मी को हार्टअटैक का दौरा, अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते तोड़ा दम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफ्फसिल थाना में कार्यरत जमादार 55 वर्षीय प्रमोद कुमार की रविवार की देर शाम ऑन ड्यूटी हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट सहित पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई। बताया जाता है कि रविवार की शाम ड्यूटी पर निकलने से पहले प्रमोद कुमार वर्दी पहनने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें सीने में जोड़ का दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आज ही मृतक के बड़े पुत्र अभिमन्यु कुमार पिता से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद देर शाम थाना के बैरक में ड्यूटी से निकलने से पूर्व ही उन्हें दिल का दौरा आ गया। बताया जाता है कि प्रमोद कुमार पटना जिले के नौबत पनहरा के रहने वाले थे। फिलहाल मुफ्फसिल थाना में क्युआरटी डायल नंबर 112 इमरजेंसी वाहन पर तैनात थे। हार्ट अटैक आने के बाद आनन-फानन में पुत्र व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।