समस्तीपुर: कट्टा व कारतूस के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने धर-दबोचा, अपराध की रच रहे थे साजिश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [रत्न शंकर भारद्वाज] :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर गांव के पास पुलिस ने अपराध की साजिश रचते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा व 18 जिंदा गोली बरामद की गई है।
दोनों बदमाश की पहचान सीमावर्ती बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमथा गांव के शंकर राय के पुत्र अशोक राय व जोखन राय के पुत्र धनु राय के रूप में की गई है।
मामले को लेकर दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजीतपुर बढमोतर गांव के पास दो युवक अपराध की साजिश रच रहे हैं। जिस पर पुलिस की गश्ती दल को वहां भेजा गया। पुलिस टीम को देख दोनों बदमाश भागने लगे तो पीछा कर दोनों को पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान दोनों के पास से हथियार व गोली मिली। पुलिस ने बदमाशों के पास से अपाचे बाइक भी बरामद की है जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है कि बाइक कहीं चोरी की तो नहीं है अथवा लूट मामले का तो नहीं है। दोनों युवकों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी बेगूसराय पुलिस से जानकारी ली जा रही है।