समस्तीपुर सदर अस्पताल में ब्लड फोर्स टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में ब्लड फोर्स टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डाॅ. सौमेन्दु मुखर्जी के द्वारा अपना रक्तदान कर किया गया। इस दौरान कुल 32 युनिट रक्त का संग्रह किया गया। जिसे जरूरतमंदों के लिए उपयोग किया जाएगा।
रक्तदान करने वालों में सुशील कुमार, संजीत, नवनीत, कौशल, मुकेश, प्रिंस, रजनीश, राहुल, अभिषेक, डाॅ. आलोक, विकास, प्रभात, सुमन, प्रभुजी, निरंजन, रणधीर, रोनित समेत अन्य शामिल थे। रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को मुख्य अतिथि चर्चित कलाकार डाॅ. कुंदन कुमार राॅय के द्वारा प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सदर उपाधीक्षक डाॅ. गिरीश कुमार, ब्लड फोर्स टीम के संचालक राहुल श्रीवास्तव, रौशन सिंह, रवि, अभिषेक, दिवाकर यादव, राहुल, अमन, राजीव, अमरजीत यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।
रक्तदाताओं को किया गया जागरूक :
मुख्य अतिथि के रूप में आए यूथ मोटिवेटर व मशहूर कलाकार डॉ. कुंदन कुमार राॅय ने रक्तदाताओं को जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।