दलसिंहसराय में बर्जर पेंट्स की ओर से आयोजित पेंटरो की बैठक हुई सम्पन्न
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- अनुमंडल मुख्यालय के गंज रोड स्थित श्री रंजन हार्डवेयर के द्वारा गुरूवार की शाम पेंटरो की बैठक हुई। बैठक में बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड के सेल्स ऑफिसर नीरज कुमार एवं ट्रेनर शशि कुमार ने पेंटरो को संबोधित करते हुए बर्जर पेन्टस की विशेषताओं से रूबरू कराया। इस दौरान पेंटरो के प्रश्नों का जवाब देते हुए रंगाई-पुताई के कई गुर भी बतलाये गए।
बैठक में राजन कुमार, राहुल कुमार, जितेन्द्र कुमार, श्रीकान्त कुमार, संजीत कुमार मिंटू, मनोज कुमार राय समेत दर्जनों पेंटर उपस्थित थे। इस दौरान पेंटरो के अतिरिक्त सुबोध कुमार, विकास कुमार, रामाधार झा, आदित्य कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद रहे। राकेश ट्रेडिंग कम्पनी के प्रायोजकत्व में आयोजित बैठक में रमेश कुमार ने प्रतिनिधित्व करते हुए आभार जताया।