समस्तीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी, आधा दर्जन से अधिक जख्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है। मारपीट और गोलीबारी की इस घटना में 9 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं, जिसमें 3 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी गांव की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच सुबह से ही विवाद चल रहा था और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई है।
वहीं एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के द्वारा गोलीबारी की गई है, जिसमें 3 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है।