समस्तीपुर टाउन की खबर का असर : बच्चों के सिर पर किताब ढुलवाने के मामले में हेड मास्टर हुए सस्पेंड
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर टाउन पर चली खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिला है। दरअसल मोहिउद्दीननगर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों से किताब ढुलवाए जाने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कारवाई की है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले में एक्शन लेते हुए प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर के हेड मास्टर सुरेश पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह के लिए गुजारा भत्ता दिया जाएगा। वहीं उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय मोरवा निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा उन्होंने इस मामले में मोहिउद्दीननगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जवाब तलब किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों से किताब ढुलवाया जाना गैरकानूनी है, विभाग इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
गौरतलब है कि मोहिउद्दीननगर बीआरसी को चहक कार्यक्रम के तहत किताब उपलब्ध कराया गया था। उक्त किताब को बीआरसी से स्कूल लाने तक के लिए वाहनों का प्रयोग किया जाना था लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा किताब लाने में बच्चों का उपयोग किया गया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। समस्तीपुर टाउन ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो संज्ञान लेते हुए पदाधिकारी ने कारवाई कर दी।
आपको बता दें कि शुक्रवार को मोहिउद्दीननगर बीआरसी से नारायणपुर मिडिल स्कूल के बच्चों से शिक्षकों की उपस्थिति में बीआरसी से स्कूल तक करीब एक किलोमीटर तक किताब ढुलवाया गया था। जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीन नगर बीआरसी को चहक कार्यक्रम के तहत किताब उपलब्ध कराया गया था। उक्त किताब को बीआरसी से स्कूल लाने तक के लिए वाहनों का प्रयोग किया जाना था लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा किताब लाने में बच्चों का उपयोग किया गया जो नियम के विरुद्ध है।
वीडियो…