समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSPatori

समस्तीपुर टाउन की खबर का असर : बच्चों के सिर पर किताब ढुलवाने के मामले में हेड मास्टर हुए सस्पेंड

IMG 20220723 WA0098

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर टाउन पर चली खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिला है। दरअसल मोहिउद्दीननगर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों से किताब ढुलवाए जाने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कारवाई की है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले में एक्शन लेते हुए प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर के हेड मास्टर सुरेश पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह के लिए गुजारा भत्ता दिया जाएगा। वहीं उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय मोरवा निर्धारित किया गया है।

IMG 20220728 WA0089

इसके अलावा उन्होंने इस मामले में मोहिउद्दीननगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जवाब तलब किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों से किताब ढुलवाया जाना गैरकानूनी है, विभाग इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

गौरतलब है कि मोहिउद्दीननगर बीआरसी को चहक कार्यक्रम के तहत किताब उपलब्ध कराया गया था। उक्त किताब को बीआरसी से स्कूल लाने तक के लिए वाहनों का प्रयोग किया जाना था लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा किताब लाने में बच्चों का उपयोग किया गया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। समस्तीपुर टाउन ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो संज्ञान लेते हुए पदाधिकारी ने कारवाई कर दी।

IMG 20220828 WA0028

आपको बता दें कि शुक्रवार को मोहिउद्दीननगर बीआरसी से नारायणपुर मिडिल स्कूल के बच्चों से शिक्षकों की उपस्थिति में बीआरसी से स्कूल तक करीब एक किलोमीटर तक किताब ढुलवाया गया था। जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीन नगर बीआरसी को चहक कार्यक्रम के तहत किताब उपलब्ध कराया गया था। उक्त किताब को बीआरसी से स्कूल लाने तक के लिए वाहनों का प्रयोग किया जाना था लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा किताब लाने में बच्चों का उपयोग किया गया जो नियम के विरुद्ध है।

वीडियो… 

1 840x760 1

IMG 20220915 WA0111

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

Picsart 22 09 15 06 54 45 312

IMG 20220915 WA0001

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150