समस्तीपुर: CM नीतीश बने अर्जुन, ललन सिंह बने कृष्ण, अभिमन्यु बन देश को मोदी सरकार से बचाएंगे कुशवाहा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- ‘मिशन’ वाला पथ… JDU का रथ! ललन सिंह कृष्ण तो नीतीश बने अर्जुन. उपेंद्र कुशवाहा अभिमन्यु बनकर 2024 के लोकसभा चुनाव का तोड़ेंगे चक्रव्यूह! समस्तीपुर में “पत्र संग्रह रथ यात्रा” निकाली गई है. उपेंद्र कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
बेरोजगारी के मुद्दे पर जेडीयू अब मिशन 2024 की लड़ाई को लड़ने के मूड में है और इसी को लेकर जेडीयू के द्वारा युवा मांगे रोजगार कार्यक्रम का आयोजन समस्तीपुर के दलसिंहसराय में किया गया। जिसके तहत पत्र संग्रह रथ को जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रोजगार को लेकर युवा डाक पत्र के माध्यम से वाह डाक पत्र के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार से और रोजगार मांगने का काम करेंगें।
वहीं जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार लगातार रोजगार को खत्म कर रही है और सभी सरकारी संस्था का निजी करण कर रही है इससे रोजगार और खत्म हो जाएगा।
मोदी की सरकार ने जो जनता से वादा किया है उन वादों को केंद्र की सरकार पूरा करें, वरना 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार तय है बिहार की सरकार 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार देने पर काम कर रही है और जल्द ही बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा।बिहार से अभियान की शुरुआत हो गई है। सीएम नीतीश कुमार अभी विरोधी को एकजुट कर रहे है।