तेरे बिना भी क्या जीना..! पत्नी की मौत से आहत पूर्व वार्ड सदस्य ने 14 दिन बाद खुद को मारी गोली
पत्नी की मौत का गम एक शख्स बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. बिहार के वैशाली में पूर्व वार्ड पार्षद सदस्य ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र की है. मृतक की शिनाख्त चांदपुरा निवासी पूर्व वार्ड सदस्य विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
पूर्व वार्ड सदस्य ने गोली मारकर की आत्महत्या:
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास कुमार की पत्नी कैंसर से पीड़ित थी. 14 दिनों पहले ही उनकी मौत हो गई थी. विकास कुमार ने अपनी तमाम जमा पूंजी अपनी पत्नी के इलाज में लगा दिया था. साथ ही अपनी जगह जमीन भी पत्नी के इलाज में बेच दिया था. वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे. पत्नी के गुजरने के ठीक 14 दिन बाद उन्होंने देसी पिस्तौल से खूद को गोली मार ली.
घटनास्थल से पिस्तौल और खोखा बरामद:
गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल और एक खोखा बरामद किया है. विकास कुमार पूर्व वार्ड सदस्य था. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा:
विकास कुमार पूर्व वार्ड सदस्य बताए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. विकास कुमार की पत्नी का नाम लवली सिंह था. इनके 4 बच्चे हैं, जिनमें तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं. सभी नाबालिक बताए गए हैं. पत्नी के मरने से विकास डिप्रेशन में थे. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बिददुपुर थाना अध्यक्ष धर्मजीत महतो ने बताया कि विकास कुमार की पत्नी कैंसर पीड़ित थी, जिनकी मौत से वह सदमे में थे और उन्होंने गोली मारकर आत्महत्या की है.
14 दिन पहले हुई थी पत्नी की मौत:
मृतक के परिजन अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी का देहांत आज से 14 दिन पहले हुआ था, जो कैंसर से पीड़ित थी. उनकी जान को बचाने के लिए इन्होंने काफी मेहनत किया था. रुपए पैसे सब खर्च किए थे, लेकिन वह बच नहीं पाई. पत्नी की मौत के बाद से वो डिप्रेशन में थे और आज इन्होंने खुद को गोली मार ली.