स्वच्छता रैंकिंग में 12 पायदान नीचे फिसला अपना शहर समस्तीपुर, जबकी इस वर्ष सफाई अभियान पर हुआ दोगुना खर्च
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर को साफ व स्वच्छ बनाने को लेकर इस वर्ष दोगुना राशि खर्च किया गया लेकिन फिर भी अपना समस्तीपुर शहर स्वच्छता रैंकिंग में 12 पायदान नीचे फिसल गया। स्वच्छता रैंकिंग-2022 में समस्तीपुर शहर राज्य में पिछले साल के 7वें रैंकिंग से फिसल कर 19वें स्थान पर पहुंच गया है। राज्य व पूर्वी जोन में भी रैंकिंग गिरी है।
जोनल रैंकिंग की बात की जाय तो शहर 38 वीं रैंक से गिर कर 48 वीं रैंक पर पहुंच गया है। जबकि साफ-सफाई पर इस साल राशि भी अधिक खर्च की गई। स्वच्छता जागरूकता अभियान भी शहर में चलाया गया था। ऐसे में ये हालत नगर निगम के लिए अपने आप में हैरान करने वाला है।
वर्तमान में शहर की स्वच्छता पर करीब दोगुना खर्च :
नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद शहर की स्वच्छता पर पिछले साल से अब करीब दोगुनी राशि खर्च की जा रही है। नगर निगम आयुक्त विभूति रंजन चौधरी के अनुसार नगर प्रशासन शहर की सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शहर को पूरी तरह साफ सुथरा बनाने के अभियान में लगा है।
पूरे शहर को पांच जोन में बांट कर हर जोन की सफाई का ठेका अलग-अलग आउटसोर्सिंग एजेंसी को दे दिया गया है। उसके कार्य की रोजाना निगरानी भी की जा रही है। अगली बार की स्वक्षता सर्वेक्षण में समस्तीपुर अधिक बेहतर रैंक पर होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है।