कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को घर से बुलाकर अज्ञात अप’राधियों ने गो’लियों से छलनी किया, मौके पर ही मौ’त…
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर से बड़ी खबर मिली है जहां बेखौफ अपराधियों ने दशहरा के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजना पंचायत के बांकीपुर गांव की है। मृतक की पहचान इसी गांव के सुरेंद्र राय के 26 वर्षीय पुत्र लालू राय रूप में की गई है।
बताया जाता है कि अपराधियों ने देर शाम लालू राय को उसके घर से बुलाकर उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक पर आधे दर्जन से अधिक गोलियों के निशान मिले है। आनन-फानन में परिजनों ने उसे कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या किन कारणों से हुई है फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए है।