ताजपुर में गिरा ग्यारह हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार, चपेट में आने से कुत्ते-बिल्ली मरे, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- ताजपुर में शनिवार रात मोतीपुर सब्जीमंडी के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पीछे ग्यारह हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार टूटकर खेत में गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आने बिल्ली, कुत्ते, सांप आदि जीवों की मौत हो गई। गनीमत रही कि तार रात में टूटा, अगर दिन गिरता तो न जाने कितने लोग उसकी चपेट में आ जाते। लोगों ने बताया कि तार टूटकर गिरने की जानकारी विभाग को दी गई। परंतु घंटों बाद बिजली काटी गई।
रात्रि में आवागमन बंद रहने से बड़ा हादसा टल गया। मोतीपुर निवासी महिला संगठन ऐपवा की नेत्री वंदना कुमारी ने बताया कि उक्त स्थान पर 11 हजार वोल्टेज का तार अंत्यंत जर्जर है। करीब 5 सौ फीट तार के बीच 25 से अधिक जोड़ है। तार लगातार टूटता रहता है। इससे बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ ही जानमाल की हानि होती रहती है।
स्थानीय जेई को कई बार आवेदन देकर जर्जर तार बदलने की मांग की गयी, लेकिन उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह आदि ने विभाग से ताजपुर में तमाम जर्जर तार, ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर, एवी स्वीच, हैंडल, अर्थिंग, ट्रांसफार्मर बुश आदि बदलकर प्रतिदिन 20 घंटे नियमित बिजली आपूर्ति की गारंटी करने की मांग की है।