समस्तीपुर रेल मंडल के 6 स्टेशनों के लिए नियुक्त होंगे 20 स्वचालित टिकट वेंडिग मशीन फैसिलेटर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल के कुल 6 रेलवे स्टेशनों पर लगी स्वचालित टिकट वेंडिग मशीन (एटीवीएम) को चलाने के लिए अब रिटायर्ड रेल कर्मियों या उनके पुत्र को ठेका पर बहाल किया जाएगा। इसके लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस सुविधा को पहले डिवीजन के कुल 6 रेलवे स्टेशनों से शुरू किया जाएगा। जहां पर कुल 19 टिकट वेंडिंग मशीनों से जनरल और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले रेल यात्रियों को मदद मिलेगी। जिनकी मदद के लिए कुल 20 लोगों को बहाल किया जाएगा।
उक्त कर्मी को सुविधाकर्ता (फैसिलिटेटर) के पद पर तैनात किया जाएगा। उक्त कर्मी को रेलवे की ओर से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जाएगा। बल्कि सुविधाकर्ता को उनके स्मार्ट कार्ड के द्वारा किए गए प्रत्येक रिचार्ज पर तीन प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप बोनस दिया जाएगा। जबकि सुविधाकर्ता स्टेशन प्रबंधक से स्मार्ट कार्ड खरीदेंगे।
फिर वेंडिग मशीन के माध्यम से यात्रियों को टिकट जारी करने के लिए केवल पंजीकृत स्मार्ट कार्ड का उपयोग करेंगे। बता दें कि पूर्व में भी सुविधाकर्ता की बहाली हो चुकी है। नए सुविधकर्ता के लिए आगामी 21 अक्टूबर तक रेल मंडल ने आवेदन देने का समय निर्धारित किया गया है।
इन स्टेशनों पर बहाल होंगे सुविधाकर्ता
समस्तीपुर रेल डिवीजन के दरभंगा जंक्शन पर स्वचालित 4 टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई है। इसके लिए 4 सुविधाकर्ता बहाल किया जाएगा। इसके अलावा समस्तीपुर , बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज और सहरसा रेलवे स्टेशन के लिए 4-4 और अन्य के लिए 3 स्वचालित टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई है। इन सभी स्टेशनों पर भी सुविधाकर्ता पद के लिए ठेका पर बहाली किया जाना है। इसमें दरभंगा, रक्सौल व सहरसा 4-4 और समस्तीपुर के लिए 2 और मोतिहारी, नरकटियागंज में 3-3 सुविधाकर्ता को तैनात किया जाएगा।