समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बेतिया गो’लीकांड: 10 साल की उम्र से बदले की जल रही थी आग, मां को भगा ले गया था फुफेरा भाई इसीलिये मारी गो’ली

बिहार के बेतिया में अचानक एक गोलीकांड से सनसनी फैल गयी. योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव में एक वार्ड सदस्य के घर पर गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. हमलावर ने वार्ड सदस्य और उसके भाई को गोली मारी और भागने लगा. इस दौरान भागने के क्रम में उसने दो और लोगों को गोली मार दी. चारों जख्मी हैं. उधर हमलावर को ग्रामीणों ने घेरकर पीट दिया और किसी तरह पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया. हमलावर ने पुलिस को हैरान करने वाली हकीकत बताई है.

हमला के बाद गन्ने खेत में छिपा हमलावर

वार्ड सदस्य राजा बाबू के घर हमला करके भाग रहे अभियुक्त रंजीत पटेल ने जब खुद को घिरा महसूस किया तो फायरिंग करते हुए वो एक गन्ने के खेत में जा छिपा. इधर ग्रामीणों ने उसे चारो तरफ से घेर लिया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो अभियुक्त को कब्जे में लिया और उसके हथियारों को अपने पास रखा. इसी बीच ग्रामीणों का गुस्सा अभियुक्त के ऊपर उतरा और पुलिस कस्टडी में ही उसे जमकर पीटा. किसी तरह पुलिस ने अभियुक्त को सुरक्षित निकाला.

IMG 20220723 WA0098

हमले की वजह जानिये

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आयी. पुलिस ने बताया कि हमला करने वाला रंजीत पटेल ने बदले में ये हमला किया. उसकी मां को करीब 10 साल पहले ही वार्ड सदस्य का भाई विजय पटेल भगा ले गया था. रंजीत पटेल और विजय पटेल दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं. इस घटना के बाद रंजीत पटेल के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. इसी रंजिश को लेकर रंजीत ने अपने फूफेरे भाई पर हमला किया. उसे जान से मारने की नीयत से वो आया था.

IMG 20220728 WA0089

पुलिस जांच जारी

बता दें कि इस घटना में वार्ड सदस्य राजा बाबू, विजय पटेल, सुधन मांझी और रुस्तम अंसारी जख्मी हुए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में तह तक जाएगी. पुलिस इस घटना के बाद लगातार मौके पर कैंप कर रही.जिसकी जानकारी मीडिया को दी गयी. वहीं घायलों का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है.

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017JPCS3 01Picsart 22 09 15 06 54 45 312IMG 20220928 WA0044IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074