समस्तीपुर में बढ़ते अपराध व जाम की समस्या को लेकर व्यवसायियों के साथ DM से मिलने पहुंचे विधायक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के खाटू श्याम मंदिर परिसर में व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन भी मौजूद थे। व्यवसायियों ने शहर में जाम की समस्या व बढ़ते हुए अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक से अपेक्षित पहल करने का आग्रह किया।
विधायक ने शहरवासियों की समस्या को ध्यान से सुना। तदुपरांत स्थानीय विधायक के नेतृत्व में एक सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौपा। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को अपेक्षित व आवश्यक पहल का भरोसा दिलाया। मौके पर सुनील अग्रवाल, निर्मल केडिया, बैजू चौरसिया, अशोक चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, मो. अकरम खान, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, मो. छोटन खान, राकेश कुमार ठाकुर, राकेश यादव, राजीव गुप्ता, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।