RJD के विधायक का बड़ा बयान, बोले- डिप्टी CM तेजस्वी यादव 1 से 2 महीने में बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। ये दावा राजद के विधायक इजहार असफी ने किया है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में राजद विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव एक-दो महीने में बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।
राजद विधायक ने कहा, “लगभग सभी चीजें तैयार हैं लेकिन कुछ औपचारिकताओं का पालन किया जाना है, उन्हें पूरा करने में कुछ महीने लग सकते हैं। तेजस्वी यादव कुर्सी पर बैठेंगे और बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।” उन्होंने कहा, “बिहार के लोग ऐसा चाहते हैं और मुझे लगता है कि राज्य के ज्यादातर नेता इसके लिए तैयार हैं।”
The people of Bihar want it and I think most of the leaders of the state are ready for it but there are some formalities, maybe it will take a month or two. But Tejashwi Yadav will indeed become the Chief Minister of Bihar: RJD MLA Izhar Asfi, in Kishanganj, Bihar pic.twitter.com/37FXkftVee
— ANI (@ANI) October 15, 2022
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि 2023 में तेजस्वी बिहार के अगले सीएम के रूप में नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के रूप में पदभार संभालेंगे, जबकि नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति करेंगे।
जगदानंद सिंह की टिप्पणी के बाद जदयू संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता पर कटाक्ष किया था। उन्होंने जगदानंद सिंह की तुलना एक ऐसे बूढ़े पिता से की जो अपने बच्चों की शादी किसी न किसी तरह से करने के लिए बेताब है।
शिवानंद तिवारी ने भी दिया था ऐसा बयान
इससे पहले सितंबर में पटना में राजद राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा था कि उन्होंने (नीतीश कुमार) कहा था कि हम एक आश्रम खोलेंगे और उसके अंदर राजनीतिक प्रशिक्षण देंगे। मैं नीतीश जी को याद दिलाऊंगा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं।
उस वक्त भी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि नीतीश कुमार आश्रम नहीं खोलने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर आपको जरूरत है, तो आपको (राजद) किसी और आश्रम की तलाश करनी चाहिए।