ताजपुर में अवैध तेल कटिंग के दौरान लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-28 चांदनी चौक के पास बुधवार की शाम तेल कटिंग के दौरान एक तेल टैंकर में आग लग गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थानीय लोगो ने बताया कि घटनास्थल पर अवैध रूप से तेल कटिंग के दौरान तेल टैंकर में आग लगी। आग लगते ही टैंकर चालक, खलासी व धंधेबाज फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर फायर विग्रेड की गाड़ी भी नहीं पहुंची थी।
लोगों की माने तो वहां पर अवैध धंधेबाजों के द्वारा तेल कटिंग किया जाता है। आसपास में बस्ती रहने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था। इस बाबत पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की सीमा पर घटना घटी है। पेट्रोल टैंकर में आग लगी है। चालक, खलासी एवं धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।