ताजपुर में बीच सड़क पर कई जगह हुए गड्ढे में जम गया है वर्षा का पानी, हर दिन हो रहे हैं सड़क हादसे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- ताजपुर बाजार में वर्षा के जलजमाव की शिकार जर्जर सड़क पर गुरुवार को ठेला, ई-रिक्शा, बाइक, साइकिल समेत करीब आधा दर्जन गाड़ियां पलट गयी। हालांकि इससे कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ। इस क्रम में केला लदे एक ठेला के पलटी खा जाने से ठेले पर लदा केले बर्बाद हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना मोड़ पर करीब दो महीने से भी अधिक समय से जलजमाव है। लेकिन उससे छुटकारा दिलाने कर स्थायी उपाय नहीं किया जा रहा है। जिससे सड़क के पानी के भीतर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बन जाने से हर रोज छोटे-छोटे वाहन पलटते रहते हैं।