बिहार: पहले किया अपहरण, फिर पकड़ौआ विवाह, लड़की ले जाने से किया मना तो गर्दन पर चलाया कचिया, गंभीर
पकड़ौआ शादी अर्थात लड़के का अपहरण कर उसकी जबरन शादी कराने और जब लड़की को साथ ले जाने से मना करने पर युवक का कचिया से गला रेंत देने का एक मामला सामने आया है. बिहार के अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में पकड़ कर विवाह कराने तथा विरोध करने पर गला काट कर गंभीर रूप से घायल करने की बात सामने आई है. युवक को गायब मान कर परिजन पांच दिन तक खोजते रहे. बाद में युवक अस्पताल में पड़ा मिला तब सारा मामला सामने आया.
मेला देखने के दौरान युवक का हुआ अपहरण
दरअसल, 13 अक्टूबर को करीब आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने कुर्साकांटा थाना क्षेत्र डुमरिया पंचायत के डुब्बा टोला के रहने वाले राहुल नाम के युवक का अपहरण कर लिया गया और जबरदस्ती उसकी शादी करा दी गई. जब लड़के ने लड़की को अपने साथ ले जाने से मना किया तो लोगों ने उसके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से गला रेत दिया गया. बेहोशी की हालत में युवक को शहर के एक निजी असप्ताल में भर्ती कराकर आरोपी लोग फरार हो गए.
कमरे में बंद कर की युवक की पिटाई
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे. उधर होश आने पर राहुल ने बताया कि 13 अक्टूबर को सिमराहा थाना क्षेत्र के कोवाचाड़ में वह अपने परिजन के घर गया था और वहीं से मेला देखने चला गया. जब वह मेला देखकर लौट रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद युवक के साथ जमकर मारपीट की.
बेहोशी की हालत में कराई युवक की शादी
मारपीट के चलते राहुल बेहोश हो गया और अज्ञात लोगों ने बेहोशी की हालत में ही उसकी शादी करा दी. उसके बाद उसे कोर्ट मैरिज के लिए ऑफिस लाया गया. जहां राहुल ने मैरिज पेपर पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया. उसके बाद उसे वापस गांव ले जाया गया और दोबारा उसके साथ बेहरमी से पिटाई की गई और धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया गया. जिसके वजह से राहुल बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में आरोपियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से फरार हो गए.