फाइनेंस कर्मी ने अपने साथ लूट की फर्जी कहानी बनाई, समस्तीपुर पुलिस ने ऐसे खोल दी पोल…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कसौर चौर में एक दिन पूर्व फिनो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ दो लाख 40 हजार रुपए लूट किए जाने का मामला पुलिस की जांच में झूठा निकला।
कथित लूट को लेकर वारिसनगर थाना क्षेत्र के भादोघाट निवासी सुरेन्द्र चौधरी के पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी के द्वारा थाना में दो लाख 40 हजार रुपए होने सम्बन्धी आवेदन दिया था। जिसके बाद वारिसनगर थाना कांड संख्या 328/22 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी।
पुलिस की जांच में मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर आवेदक से कड़ी पूछताछ की गई। मामला झूठा प्रतीत होने पर आवेदक के घर में छापेमारी की गई। जिसमें उसके घर से एक लाख 10 हजार रुपए बरामद किए गए।
झूठा मामला दर्ज करवाने और पुलिस को गुमराह करने को लेकर आवेदक के विरुद्ध पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि भविष्य में फाईनेंस कम्पनियों द्वारा इस तरह की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।