बिहार: पूर्व मुखिया पर अंधाधुंध फायरिंग, विधानसभा अध्यक्ष के बताये जा रहे करीबी, हालत गंभीर
बिहार के सिवान में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। सोमवार को बदमाशों ने सिवान के गुठनी प्रखंड के सोहागरा में पूर्व मुखिया पति वैद्यनाथ चौधरी को सुबह गोली मारकर घायल कर दिया। फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। अपराधियों की गोली से घायल वैद्यनाथ चौधरी बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी के करीबी बताए जाते हैं।
राजद नेता को अपराधियों ने मारी चार गोली
बताया जाता है कि सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का कार्यक्रम सोहागरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर में था। वैद्यनाथ चौधरी उसी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें रेफर के दिया। इसके बाद स्वजन उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर लेकर चले गए।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने उन्हें चार गोली मारी है, इसमें दो गोली उनके पैर, एक कमर और एक सीने में लगी थी। वैद्यनाथ चौधरी को राजद का सक्रिया नेता बताया जा रहा है।
जांच में जुटी सिवान की पुलिस
राजद नेता और बिहार विधानसभा के करीबी बताए जाने वाले वैद्यनाथ चौधरी को गोली मारने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे का मोटिव क्या है उसकी तलाश की जा रही है।