छठ पर्व के दौरान समस्तीपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से 6 लोगों की मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महापर्व छठ के दौरान नून नदी, पोखर व तालाब में डूबने से 6 लाेगाें की मौत हो गई। इसमें मोरवा प्रखंड के बनबीरा गांव में नून नदी में एक युवक व एक किशाेर, सरायरंजन में तालाब में एक युवक, रोसड़ा थाने के महुली गांव में एक युवक, विद्यापतिनगर में एक अधेड़ और विभूतिपुर में एक युवक की मौत डूबने से हो गई। सभी शवों को ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया।
इसकी पहचान बनबीरा पंचायत के वार्ड-13 निवासी वीरेंद्र कुमार शर्मा के पुत्र विशाल कुमार (18 वर्ष) व स्व. सुरेंद्र कुमार शर्मा के पुत्र मंतोष कुमार (16 वर्ष) के रूप में की गई। बताया जाता है कि हलई ओपी क्षेत्र के वरुणा पुल के निकट नून नदी में दोनों युवक घर से दो किलोमीटर दूर नदी किनारे रविवार को घाट बना रहा था। बताया जाता है कि उन्हें डूबता हुआ देख बचाने के लिए अन्य चार बच्चे भी पानी में कूदे। लेकिन वे भी डूबने लगे। उन्हें अन्य लोगों ने बचा लिया। वहीं डूबे युवक व किशोर को परिजनों व हलई पुलिस ने सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सरायरंजन : जितवारपुर में तालाब में डूबा युवक
थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा में सोमवार की सुबह स्नान के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वह इसी गांव के विश्वनाथ पासवान का पुत्र उदित कुमार (20 वर्ष) था। बताया जाता है कि युवक छठ पर्व के दौरान गांव स्थित मोनू बाबू के तालाब में स्नान कर रहा था। गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया।
विभूतिपुर : बैंती नदी में डूबने से युवक की मौत
केराई पुल के समीप रविवार को बैंती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इसी गांव के अरविंद प्रसाद सिंह का 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार था। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
रोसड़ा : महुली में अर्घ्यदान के समय डूबा युवक, मौत
जिले के रोसड़ा थाने के महुली गांव मे सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान एक युवक की डूब कर मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के अरविंद यादव के 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है।
विद्यापतिनगर : कांचा पोखर में डूबने से अधेड़ की मौत
थाना क्षेत्र के कांचा पंचायत में पोखर में स्नान करने के दौरान सोमवार को एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। डूबने की सूचना पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से डूबे शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान कांचा पंचायत के वार्ड 7 निवासी बालेश्वर साह के 50 वर्षीय पुत्र संजय साह के रूप में की गई है।