एनआई वर्क के कारण समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर कई ट्रेनों का बदला रूट, यहां पढ़े पूरी खबर…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण समस्तीपुर -मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली दो सवारी गाड़ी को विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है। रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा जारी की गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि समस्तीपुर मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 05595/96 सवारी गाड़ी आगामी 6, 7, 9, 10, 11 और 12 नवंबर को नहीं चलेगी।
इसके अलावा 05505/06 मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी 10, 11 और 12 नवंबर को नहीं चलेगी। उधर इसके अलावा 02564 आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस समस्तीपुर के बदले रूट बदलकर हाजीपुर -बरौनी की ओर से चलाया जाएगा।
इसके अलावा 15028 मौर्य एक्सप्रेस 10 और 12 नवंबर को हाजीपुर -बछबाड़ा के रास्ते चलेगी। 13022 रक्सौल कोलकाता एक्सप्रेस समस्तीपुर के बदले भाया दरभंगा की ओर से समस्तीपुर आएगी। इसके अलावा भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेट किया गया है।