समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में चलती ट्रेन से एक करोड़ का सोना गायब, सोते समय यात्री के सिर के नीचे से बैग ले उड़े चोर

बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां शातिरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नई दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 15623 की एसी बोगी से अपराधियों ने करोड़ों रुपये का सोना-चांदी और कैश उड़ा लिया. दरअसल एसी बोगी में सफर कर रहे असम के रहने वाले मनोज कुमार जैन का तकरीबन एक करोड़ का 2 किलो सोना, 5 किलो चांदी और दो लाख नगद चोरों ने चुरा डाला. ये सभी आभूषण दो ट्रॉली बैग में रखे गए थे जबकि नगद राशि मनोज ने टिफिन में रखी थी.

मनोज का रिजर्वेशन सेकंड क्लास एसी के 2a कोच में बर्थ नंबर 28 पर था. मनोज राजस्थान के सुजानगढ़ में ट्रेन पर सवार हुए थे और उनको कामाख्या जाना था. इसी बीच ट्रेन जब बिहार में प्रवेश की तब आरा और पटना के बीच उनके गहने और कैश की चोरी हो गई. पटना जंक्शन पर जब उनकी आंखें खुली तो उन्होंने अपनी दोनों ट्रॉली और टिफिन को गायब पाया. घबराकर मनोज ने ट्रेन में चल रहे आरपीएफ के जवानों को इस बात की जानकारी दी. मनोज की मानें तो चोरी की घटना पटना जंक्शन पर ही हुई है. मनोज ने इस बात को लेकर जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया है.

IMG 20220723 WA0098

थाना प्रभारी एसपी अनिल सिंह की मानें तो आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. दूसरी घटना में कस्टम विभाग ने भी पटना एयरपोर्ट पर करीब 1 किलो सोना के साथ तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

IMG 20220728 WA0089

सूत्रों की मानें तो इस बात की जानकारी मिली थी कि अवैध तरीके से सोना कंसाइनमेंट पटना लाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पटना एयरपोर्ट पर तीन यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो उनके पास से 1 किलो 400 ग्राम सोना जब्त किया गया.

JPCS3 01

IMG 20220915 WA00011 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20221104 WA0016 01Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220331 WA0074