SBI बैंक डकैती समेत अन्य कई मामलों का पुलिस ने किया उद्भेदन, आधा दर्जन अपराधकर्मी हथियार समेत पुलिस के हत्थे चढ़े
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बीते 11 नवंबर की रात्रि की गई छापेमारी में पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मुसरीघरारी पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अवैध हथियार और गोली के साथ एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है।
इन अपराधियों की गिरफ्तारी और इनसे की गई विस्तृत पूछताछ के बाद पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम एसबीआई बैंक डकैती, ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर किराना दुकान और सब्जी कारोबारी से हुई लूट की घटना का उद्भेदन का दावा किया है। पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता के रूप में देख रही है।
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के योगिया मठ निवासी श्याम साह के पुत्र राजवीर साह और योगिया मठ आधारपुर निवासी जितेंद्र गिरी के पुत्र किशन कुमार कृष्णा, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के खानपुर प्यारे और वर्तमान में बंगरा थाना क्षेत्र निवासी कैलाश पासवान के पुत्र पिंटू कुमार, एनएच बंगरा थाना क्षेत्र के मुंदीपुर निवासी रंजीत दास के पुत्र रमेश दास और इसी थाना क्षेत्र के चकफाजिल निवासी उमेश पासवान के पुत्र गौतम कुमार उर्फ आशिक एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वाला निवासी मो. कमरुल के मो. दुलारे के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, तीन गोली, 5 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, लूटे गए समानों के साथ 10 हजार रुपए बरामद किया गया है। इस बाबत शनिवार को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ह्रदय कांत ने बताया कि मुफ्फसिल और ताजपुर थाना क्षेत्रों में बीते माह हुई विभिन्न लूट और डकैती मामलों के उद्भेदन व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर सदर डीएसपी मो. एसएच फखरी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।
एसआईटी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर सब्जी मंडी के पीछे स्थित सत्संग धर्मशाला के पास छापेमारी कर पांच अपराधियों को देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कर्पूरीग्राम एसबीआई बैंक लूट, मोतीपुर किराना दुकान में हुई लूट और मोतीपुर के सब्जी कारोबारी से हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
एसआईटी टीम में सदर डीएसपी मो. एसएच फखरी, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, डीआईयू प्रभारी अनिल कुमार, पीएसआई शशिशंकर, एएसआई संजीव कुमार डीआईयू के सिपाही अखिलेश कुमार शामिल रहे।