पटना की ग्रेजुएट चायवाली रोते हुए बोलीं- ‘ये बिहार है, यहां लड़कियों की औकात बस…’
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
राजधानी पटना के वीमेंस कॉलेज के पास चाय का स्टॉल लगाने वाली प्रियंका का रोते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर प्रियंका फूट-फूटकर रो रहीं है. बता दें कि हाल ही में चायवाली प्रियांका देशभर में तेजी से काफी लोकप्रिय हो गयीं थी. अब प्रियंका का रोते हुए वीडियो वायरल होने पर लोग हैरत में है कि आखिर सब कुछ शानदार तरीके से चल रहा था. फिर अचानक आखिर ऐसा क्या हो गया कि चाय वाली प्रियंका गुप्ता इस तरह से फूट-फूटकर रोने लगीं.
‘लड़कियों को कुछ करने का हक नहीं’
वायरल वीडियो में सेलिब्रिटी बन चुकीं चाय वाली प्रियंका गुप्ता फूट-फूटकर रो रही हैं. रोते हुए प्रियंका कह रहीं है कि ‘वे लड़की है. उनको कुछ भी करने का हक नहीं है. गेजुएट चाय वाली, सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली. हद भूल गए थे हम अपनी, मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ अलग कर रहे हैं, अभी तो आप लोग सपोर्ट कर रहे थे न लेकिन हम अपनी हद भूल गए थे. ये बिहार है, यहां लड़कियों की औकात बस चूल्हे चौके तक ही सीमित होती है, होनी भी चाहिए. लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक यहां नहीं है’.
क्या है मामला ?
दरअसल, ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर प्रियंका पटना के बोरिंग रोड में अपना टी-स्टॉल लगाती थी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने उनके ठेले को उठाकर अपने साथ ले गयी. जिस जगह पर प्रियंका पहले चाय का ठेला लगाया करती थी. वहां अब केवल को कूड़ादान है.
नगर निगम पर भड़कीं प्रियंका
वायरल वीडियो में प्रियंका रोते हुए कह रही हैं कि उनको नगर निगम के अधिकारी ने कुछ दिनों के लिए उस जगह पर ठेला लगाने की अनुमति दी थी. फिर बार-बार उनका स्टॉल क्यों उठाया जा रहा है. यह समझ से पड़े हैं. प्रियंका ने वीडियो में आगे कहा है कि वे लड़की है न इसलिए उनपर लगातार कार्रवाई की जा रही है. वे सिस्टम से हार मान गयी हैं. जिन-जिन लोगों का फ्रेंचाइजी का पैसा उन्होंने लिया है, वे अब उन्हें वापस कर देंगी. वे अपना कंपनी बंद करने जा रही हैं. प्रियंका ने रोते हुए पटना नगर निगम को इस कार्य के लिए धन्यवाद भी कहा है.
जानिए कौन है प्रियंका गुप्ता
बता दें कि मूल रूप से पूर्णिया की रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने पटना वीमेंस कॉलेज के पास अपना चाय का स्टॉल लगाया था. जो रातो-रात इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. चाय के इस स्टॉल को प्रियंका गुप्ता ने ग्रेजुएट चाय वाली का नाम दिया था. बता दें कि प्रियंका ने इकोनॉमिक्स से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. जिस वजह से उन्होंने इस स्टॉल को ग्रेजुएट चाय वाली का नाम दिया था. देखते ही देखते प्रियंका देशभर में ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर हो गयी. इसके बाद नगर निगम ने अतिक्रमण को लेकर उनके स्टॉल को हटा दिया था.