समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

कुदरत का करिश्मा: पैदा हुई इंसानी चेहरे वाली बकरी, चश्मा लगाए बुजुर्ग की तरह इस अजूबे को देखने दूर-दूर से आ रहे हैं लोग

प्रकृति हमें आए दिन ऐसे नजारे दिखाती रहती है जो हमारे लिए एक दम नया अनुभव होता है. जैसे कि मध्य प्रदेश के एक गांव में पैदा हुई एक बकरी की बात ले लीजिए. ये बकरी एक इंसानी चेहरे के साथ पैदा हुई है. इस बकरी ने गांव वालों को हैरानी में डाल दिया है.

बकरी का चेहरा है इंसान जैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के विदिशा में सिरोंज तहसील के सेमल खेड़ी गांव की है. यहां एक अजीबोगरीब बकरी ने जन्म लिया है. गांव के निवासी नवाब खां की पालतू बकरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है जिसका चेहरा इंसानों जैसा है. इस बकरी के बच्चे को देख पूरे तहसील के लोग हैरान हैं.

IMG 20220723 WA0098

इतना ही नहीं, इस बकरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल फ़ोटोज़ में बकरी अजीब और हैरान कर देने वाला चेहरा देखा जा सकता है. उसकी दो आंखें, इंसानों की तरफ बिल्कुल एक दूसरे के अगल-बगल हैं और उनके आसपास काला घेरा है जो किसी चश्मे जैसा लग रहा है. इसके अलावा बकरी का मुंह भी इंसानों की ही तरह है और उसके सिर पर ढेरों सफेद बाल हैं. बकरी के अजीब मुंह की वजह से उसे सिरिंज से ही दूध पिलाना पड़ रहा है. हालांकि बकरी का ऐसा किसी बीमारी के कारण है लेकिन लोग इसे अजूबा मान कर इसे दूर-दूर से देखने के लिए आ रहे हैं.

IMG 20220728 WA0089

इस वजह से ऐसी पैदा हुई बकरी

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पशुचिकित्सक मानव सिंह ने इस संबंध में कहा है कि ‘हेड डायस्पेपसिया’ नामक विकार के कारण बकरी के साथ ऐसा हुआ है. ये विकार 50 हजार में किसी एक ही जानवर को होता है. वैसे आम तौर पर गाय-भैस इस विकार से ग्रसित होते हैं, बकरियां नहीं. डॉक्टर ने बताया कि इस कंडीशन में जानवर का सिर सूज जाता है. Hydrocephalus कही जाने वाली इस कंडीशन में जानवरों में गर्भावस्था के दौरान विटामिन ए की कमी या फिर प्रेग्नेंसी के समय मादा को दी गई गलत दवाएं दी जाती हैं. इन्हीं कारणों से ऐसे विकार होते हैं.

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017JPCS3 01IMG 20220915 WA0001IMG 20221115 WA0005 01Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 01Post 183