समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत में नही हो सका बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण, मुख्य सड़क किनारे फेंका जाता है कचड़ा

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की तर्ज पर ग्राम पंचायतों में हर घर से कूड-कचरा का उठाव के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे फेज के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ प्रखंड के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत में किया गया था। पंचायतों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए योजनाओं का शुभारंभ तो पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। लेकिन आजतक बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण नही कराया गया है।

पंचायत में बिना बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण के ही योजनाओं की शुरुआत करना सरकारी आदेश की अनदेखी हुई है। पंचायत में कचरा प्रबंधन के तय मानकों का उल्लंघन करते हुए योजनाओं का शुभारंभ कर विभागीय खानापूर्ति की गई। उक्त योजनाओं की क्रियान्वयन संवंधी विभागीय दिशा निर्देश के बिना अहमियत देते हुए न केवल ग्राम पंचायत अपितु प्रखंड प्रशासन भी श्रेय लेने की होड़ में दिखे।

IMG 20220728 WA0089

जहां एक ओर पंचायतों के वार्डो में हर घर से कचड़ा उठवाकर स्वच्छ बनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर पंचायत के मुख्य सड़क किनारे एकत्रित कचड़े को फेंका जा रहा है। हालात यह है कि पंचायत के वार्ड से उठवाकर कचरों के अवशिष्टों को यत्र-तत्र पंचायत स्थित हाजीपुर बछबड़ा मुख्य मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज ढाला से पश्चिम चिमनी तक सड़क किनारे फेंक दिया जा रहा है।

Banner 03 01

इससे होने वाले गंदगी व बदबू से इलाके में संक्रमण की आशंका बनी है। बल्कि खुले में विचरण करने वाले पशु भी उसे अपना निवाला बना रहे हैं। साथ ही सड़क किनारे पड़ा कूड़ा तेज हवा के साथ उड़कर लोगों के खेतों व सड़क पर फैलता है। वहीं इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को मुंह व नाक ढककर निकलना पड़ता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि बिना कचरा अवशिष्ट के प्रबंधन किए बगैर आखिर किन परिस्थितियों में योजना की शुरुआत की गई ?

IMG 20220915 WA0001

कहते हैं बीडीओ :

मामलें को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकृति नयनम ने बताया कि बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण नही हो सका था। अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है । शीघ्र ही यूनिट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

IMG 20221115 WA0005 01

IMG 20221017 WA0000 01

Post 183

20201015 075150