समस्तीपुर: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने से महिला झुलसी, इलाज के दौरान तोड़ा दम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जनार्दन पुर गांव में शनिवार शाम खाना बनाने के दौरान झुलस कर एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान गांव के संजय राय की पत्नी गीता देवी 38 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से गीता देवी बुरी तरह से झुलस गई थी। हल्ला होने पर जुटे लोग महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने शव को जब कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। सदर डीएसपी ऐसन फखरी ने बताया कि महिला की झुलस कर मौत हुई है। इस मामले की जांच की जा रही है। अब तक परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस इस मामले को अभी अपने स्तर से जांच कर रही है।