समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

फेसबुक पर प्रेम जाल में फंसी बिहार की युवती, यूपी के होटल में पहुंचते ही 45 साल के अधेड़ को देखकर उड़े होश

यूपी में कानपुर के एक शख्स ने फेसबुक पर नाम बदलकर बिहार की लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. साथ रहने और नौकरी लगवाने का भरोसा देकर उसे मिलने बुलाया. इस दौरान उसने एक होटल में लड़की के साथ गलत काम करने की कोशिश की. इसका उसने विरोध और जमकर हंगामा किया. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि शनिवार रात बिहार के मोतिहारी की रहने वाली एक लड़की (20 साल) कानपुर पहुंची थी. उसे यहां रहने वाले एक शख्स ने मिलने के लिए बुलाया था. जिसका असली नाम शहंशाह आलम (45 साल) है, जबकि उसने फेसबुक पर सचिन नाम से आईडी बना रखी थी. इसी के जरिए उसने लड़की से संपर्क किया था. वो बिधनू थाने के कठारा गांव का रहने वाला है.

IMG 20221030 WA0004

फर्जी आईडी से बुक करा रखा था रूम

आरोप है कि फर्जी आईडी से रोमांटिक बातें करके उसने लड़की को अपने जाल में फंसाया. इसके बाद कहा कि कानपुर आ जाओ, हम साथ रहेंगे, यहीं नौकरी लगवा देंगे. इस पर लड़की कानपुर आ गई. ट्रेन से उतरते ही शहंशाह लड़की को होटल में लेकर पहुंचा. यहां उसने फर्जी आईडी से ही कमरा बुक करा रखा था.

IMG 20220728 WA0089

होटल में की घिनौनी हरकत

लड़की का कहना है कि इस दौरान वो अपने चेहरे पर पूरे समय मास्क लगाए रहा लेकिन कमरे में घुसते ही उसने मास्क हटाया. इसके बाद हाथ पकड़ा और गलत काम करने की कोशिश की. इसका विरोध के साथ ही उसकी असलियत पता चलने पर लड़की ने होटल के रिसेप्शन पर जाकर हंगामा किया. उसने तुरंत 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुलाया.

IMG 20221115 WA0005 01

पुलिस दोनों को लेकर थाने गई

इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर कलेक्टरगंज थाने गई. इसी दौरान सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. उधर, पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर लड़की के परिजन भी पहुंच गए. यहां लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया.

Banner 03 01JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221117 WA0070 01IMG 20221017 WA0000 01Post 183