समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

दिल्ली में मजदूरी करता था बिहार का छात्र, अब JNU में करेगा पढ़ाई, जानिए आदर्श का दिलचस्प सफर…

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार के 22 वर्षीय आदर्श कुमार अब दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई करेंगे. आदर्श कुमार को थोड़ी सी घबराहट और बहुत सारी खुशी है. वह अपना बैग पैक करने में लगे हुए हैं. आदर्श अब बिहार से दिल्ली के अपने नए सफर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बिहार के संकटग्रस्त मगध विश्वविद्यालय में गणित के स्नातक छात्र के रूप में लगभग पांच साल पहले अध्ययन किया था. आदर्श कुमार ने अपने बाकी सहपाठियों की तरह हाल-फिलहाल में हाई स्कूल पास नहीं किया है.

जानें सफलता की सफर

मगध विश्वविद्यालय के सैकड़ों पूर्व छात्र बिना डिग्री के आदर्श कुमार की तरह वैकल्पिक विकल्पों की तलाश में हैं. आदर्श कुमार ने गणित से लेकर जापानी अध्ययन तक काफी अलग-अलग विषय लिए हैं. आदर्श कुमार आशावादी हैं. जानकारी के अनुसार, आदर्श कुमार 2018 से दिल्ली में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम किया है. लेकिन अब वह दिल्ली के एक प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय का छात्र बन जाएगा. आदर्श कुमार उन लाखों लोगों में शामिल थे, जो इस साल अगस्त में सीयूईटी के लिए उपस्थित हुए और जेएनयू में स्नातक की डिग्री के लिए प्रवेश पाने में सफल रहे.

Banner 03 01

आदर्श कुमार ने 2018 में मगध विश्वविद्यालय में लिया था दाखिला

आदर्श कुमार ने 2018 में गणित में बीएससी के लिए मगध विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. इसके बाद जनवरी 2020 में प्रथम वर्ष की परीक्षा दी. दूसरे वर्ष की परीक्षा अक्टूबर 2021 में हुई. एक वर्ष से अधिक समय तक सिर्फ 2020 परीक्षा के परिणाम घोषित किया गया है. एक राज्य विश्वविद्यालय के रोल पर चार साल बिताने के बाद आदर्श कुमार जैसे सैकड़ों छात्रों के पास अभी भी स्नातक की डिग्री नहीं है.

IMG 20220728 WA0089

आदर्श कुमार ने मीडिया को बताया कि तीन बार भारतीय वायु सेना की परीक्षा और एक बार अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ था. ‘मैंने हमेशा लिखित भाग को पास कर लिया. लेकिन अंग्रेजी पर मेरी खराब पकड़ के कारण साक्षात्कार और समूह चर्चा में असफल रहा. स्नातक की डिग्री नहीं होना मेरे चयन में एक और महत्वपूर्ण बाधा थी.

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

IMG 20221117 WA0070 01

JPCS3 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221115 WA0005 01

Post 183

20201015 075150