पटना में BPSC कार्यालय के बाहर भारी बवाल, 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं अभ्यर्थी
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ चुनिंदा सेंटरों पर सेटिंग कर धांधली की गई है। इसके चलते ही उस सेंटर पर लगातार रोल नंबर वाले अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं।
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती
बीपीएससी कार्यालय के समक्ष अभ्यर्थियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए बीपीएससी गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट के अंदर जाने से रोक दिया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के अंदर जाना चाहते थे।
परीक्षा नियंत्रक को हटाने की भी कर रहे हैं मांग
प्रदर्शनकारी बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार को हटाने और पेपरलीक तथा 67 वीं पीटी रिजल्ट मे गड़बड़ी की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे है। अभ्यर्थियों ने कहा कि बीपीएससी ऐसी प्रशासन हम लोग की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। मांगे नहीं पूरी हुई तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा।
इनकी 4 प्रमुख मांगें हैं
1.67 वीं पीटी का संशोधित रिजल्ट दिया जाए।
2. परीक्षा नियंत्रक को हटाया जाए।
3. 67 वीं पीटी परीक्षा जो 8 मई को हुई और जिसमें प्रश्न पत्र लीक हुआ उसकी सीबीआई से जांच करायी जाए।
4. ओएमआर शीट और पीडीएफ में छेड़छाड़ की जांच हो।
BPSC ने PT परीक्षा में सुधार के लिए इस बार क्या-क्या नए तरीके अपनाए
- अभ्यर्थी एक घंटे पहले अपनी सीट पर बैठाए गए।
- परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगाए गए।
- कैंडिडेट के सामने ही केन्द्र में प्रश्न पत्र खोले जाएंगे। किसी अन्य कमरे में अनशिल्ड हुए।
- परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच की बात कही गई थी लेकिन यह नहीं हुआ। नॉर्मल चेकिंग हुई थी।
- ओएमआर को चेक करने वाले सॉफ्टरवेयर की उसी तरह से जांच करने की बात कही गई जैसे वोटिंग से पहले मॉक पोल कर इवीएम की जांच होती है।
- परीक्षा खत्म होने के बाद 15 मिनट और रोके गए अभ्यर्थी। इनके सामने ही आंसरशीट को सील किया गया।
- वाच लिस्ट, ओएमआर और अटेंडेंस शीट की चेकिंग की गई कि तीनों में एक तरह के हस्ताक्षर आदि हैं कि नहीं।
- जिन्होंने आधे प्रश्नों का उत्तर दिया उनको वाच लिस्ट में डाला गया।