बिहार: शौचालय का पैसा सिर्फ गरीबों को मिलता है, गहने उतार कर फोटो खींचा लीजिये, ठगी का शिकार बनी महिला
बिहार के चंदपुरा से ठगी का बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ठगों ने बड़े ही शातिराना तरीके से महिला से गहने उतरवाए और रफूचक्कर हो गए. दरअसल चंदपुरा के नन्हकार में रहने वाली देवंती देवी नाम की महिला ने सरकारी योजना से घर में शौचालय बनवाया था. दो शख्स उनके घर आए और बोले की वो जनगणना कर्मी हैं और शौचालय के वेरिफिकेशन के लिए आए हैं. इस पर उसने दोनों को घर के अंदर आने दिया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक शौचालय के साथ फोटो खींचने की बात कहकर उसे घर के पीछे बने शौचालय के पास ले गए. जहां उन्होंने महिला से कहा कि उसने महंगे गहने पहने हुए हैं और शौचालय की राशि गरीब लोगों को ही मिलेगी. इसलिए उसे गहने उतार कर सादे लिबास में फोटो खिंचवानी होगी. उसने गहने उतारकर टेबल पर रख दिए और मुंह धोने चली गई.
जैसे ही वो मुंह धोकर आई और उसने देखा कि दोनों युवक उसके गहने लेकर भाग गए हैं. उसने शोर मचाना शुरू कर दिया आप-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए और थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित महिला देवंती देवी ने स्थानीय चंदपुरा थाने में FIR दर्ज कराई है. थाने के SHO चन्दन कुमार ने बताया की ठगी के ऐसे मामलों की जांच बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. गांव के भोले भाले लोगों के साथ ऐसे फर्जीवाड़े के मामले ना हो. इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी गले की चैन और कान बाली लेकर फरार हुए आरोपी. पुलिस द्वारा उन्हें पकड़े का प्रयास किया जा रहा है.