टी-20 लीग: त्रिमूर्ति डेयरी ने वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी को आठ विकेट से हराया, हाशमी एवेंजर्स व वन इंडिया क्रैकर्स में भिड़ंत आज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- स्थानीय छत्रधारी इंटर महाविद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को दलसिंहसराय प्रीमियर लीग टी-20 सीजन 2 का दूसरा मैच त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर ने वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी को आठ विकेट से हराया। वहीं मैच आयोजन समिति ने बताया कि 20-20 ओवरों के निर्धारित मैच में त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स के कप्तान दीपक सोलंकी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने 19 ओवरों में 155 रन बनाया और उनकी पूरी टीम ऑल आउट हो गई। वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी की तरफ से रवि रंजन ने 67 रन हरप्रीत सिंह ने 19 रन और सुशांत ने 14 रनों का योगदान दिया। त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स की तरफ से नीतीश ने 3 विकेट रंजीत पटेल ने दो विकेट और सुमित ने दो विकेट लिया। जवाब में त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स ने 15.5 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 156 रन बना मैच को 8 विकेट से जीता। अभय कुमार मोनू को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।