वर-वधु को फलदार पौधा भेंट कर दिया हरियाली का संदेश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- वर-वधू के स्वागत समारोह में शादी को यादगार बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण को जागरूक करने के लिए धमौन दमन गांव में सुजीत भगत ने वर-वधु को फलदार वृक्ष भेंट कर हरियाली का संदेश दिया। शादी समारोह के दौरान नवदंपति को पौधा उपहार के रूप में दिया गया तो लोग हैरान रह गए। घरेलू जरूरतों से जुड़ी वस्तुओं को उपहार में देते तो सबने देखा था, लेकिन पौधा उपहार के रूप में देखा, तो चर्चा शुरू हो गई। लोग इस उपहार को पर्यावरण की रक्षा के लिए बड़ा संदेश मान रहे हैं।
इस दौरान दुल्हे सुजीत और दुल्हन संजना भी इस प्रकार का उपहार पाकर फूले नहीं समा रहे थे। उन दोनों ने इस पौधे को अपने परिवार की तरह देखभाल करने की बात कही। वहीं सुजीत कुमार भगत ने कहा आज पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग के कारण हाय-तौबा मची हुई है। हमारे पूर्वज भी शादी के समय इस प्रकार का कार्यक्रम कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते थे। जैसे शादी से पूर्व आम, महुआ की शादी कराना। आज हम सबको पूर्वजों द्वारा रिती-रिवाज को पुनः शुरू करने की आवश्यकता है। पिछले एक दशक से सुजीत भगत जन्मदिन, शादी विवाह, शादी-सालगिरह, वर-वधु स्वागत समारोह जैसे मांगलिक कार्यों में पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दे रहे हैं। मौके पर प्रमुख सुरेश राय, विधान परिषद प्रत्याशी अविनाश झा, डाॅ. सुनील कुमार आदि मौजूद थे।