समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

खुशखबरी! Airtel 5G बिहार में लॉन्च, इस शहर में फ्री मिलेगा हाई-स्पीड डेटा

Airtel 5G को पिछले महीने पेश किया गया था. कंपनी धीरे-धीरे इस सर्विस का विस्तार कर रही है. अब कंपनी ने Airtel 5G को एक और शहर में लॉन्च कर दिया है. इसको बिहार की राजधानी पटना में पेश किया गया है. ये सर्विस आज से पटना में लाइव हो गई है.

हालांकि, Airtel 5G को शहर के सभी हिस्सों में उपलब्ध नहीं करवाया गया है. इसे अभी सेलेक्टेड जगहों पर पेश किया गया है. Airtel 5G को आज से पटना साहिब गुरुद्वारा, पटना रेलवे स्टेशन, डाक बंगला, मौर्य लोक, बेली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल, पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र और दूसरे जगहों पर एक्सेस किया जा सकता है.

IMG 20220723 WA0098

कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में इस सर्विस को बाकी बची हुई जगहों पर भी पेश कर दिया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि कस्टमर्स अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का आनंद पटना में भी ले सकते हैं. 4G स्पीड से 20-30 गुनी ज्यादा स्पीड Airtel 5G पर मिलेगी.

IMG 20220728 WA0089

Bharti Airtel के बिहार के सीईओ अनुपम अरोड़ा ने बताया कि यूजर्स Airtel 5G हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग को एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा वो गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, इंस्टैंट फोटो अपलोडिंग और दूसरी कई चीजों को सुपरफास्ट स्पीड पर एक्सेस कर सकते हैं.

IMG 20221115 WA0005 01

Airtel 5G Plus सर्विस कस्टमर्स के लिए फेज्ड मैनर में जारी किया जाएगा. कंपनी लगातार नेटवर्क तैयार कर इसको रोलआउट करेगी. इसको एक्सेस करने के लिए कस्टमर्स के पास एलिजिबल फोन डिवाइस का होना जरूरी है.

5G के लिए यूजर्स को अलग से किसी डेटा प्लान की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा यूजर्स को सिम को भी अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि पिछले महीने एयरटेल की इस सर्विस को गुवाहटी में लॉन्च किया गया था.

JPCS3 01

Airtel 5G Plus सर्विस को पहले मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, सिलीगुड़ी, वाराणसी और नागपुर में उपलब्ध करवाया जा चुका है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि 5G यूजर पर 1 मिलियन यूनिक यूजर का आंकड़े को उसने क्रॉस कर लिया है.

IMG 20211012 WA00171 840x760 1Banner 03 01IMG 20221117 WA0070 01IMG 20221017 WA0000 01Post 183