ट्रिपल मर्डर मामले में जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के कुख्यात भाई-भतीजा सहित 3 को साक्ष्य के अभाव में मिली बेल
जेडीयू के दबंग विधायक पप्पू पांडे के भाई सतीश पांडे, उनके भतीजे और जिप अध्यक्ष मुकेश पांडे सहित दो अन्य आरोपियों को जेपी यादव ट्रिपल मर्डर केस में कोर्ट से जमानत मिल गई है। कुख्यात सतीश पांडे उनके बेटे मुकेश पांडे, रिश्तेदार बटुकेश्वर पांडे और आरजेडी नेता जेपी यादव पिछले ढाई साल से जेल में बंद थे।
हथुआ के रूपनचक गांव में जेपी यादव की मां-पिता और भाई की गोलियों से दिनदहाड़े भुनकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में कुख्यात सतीश पांडे, उनके बेटे मुकेश पांडे जो वर्तमान में गोपालगंज जिला परिषद के अध्यक्ष भी हैं। उनके अलावा बाटुकेश्वर पांडे को गिरफ्तार किया गया था। घटना के एक दिन बाद ही बदला लेने की नीयत से पप्पू पांडे के रिश्तेदार की भी दिनदहाड़े गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में आरजेडी नेता जेपी यादव सहित कई लोगों को नामजद किया गया था। दोनों मामले में सतीश पांडे, उनके बेटे और जिप अध्यक्ष मुकेश पांडे, उनके रिश्तेदार बटुकेश्वर पांडे, आरजेडी नेता जेपी यादव सहित कई लोग गिरफ्तार किए गए थे। इसी मामले में ढाई साल बाद कोर्ट ने नियमित बेल दे दी है। बुधवार को सतीश पांडे, मुकेश पांडे, बटुकेश्वर पांडे और जेपी यादव को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।