समस्तीपुर पटेल मैदान में अंडर-19 (महिला) क्रिकेट कैंप का समापन, प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम में होगा चयन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंडर-19 (महिला) क्रिकेट कैंप जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान में समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में संपन्न हुआ। अब बिहार अंडर-19 (महिला) टीम का चयन इसी कैंप में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
मौके पर समस्तीपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रजेश झा, उपाध्याय रूपेश झा, सचिव अनिल कुमार, संयुक्त सचिव अभिनव तिवारी, कोषाध्यक्ष परमेश्वर कुमार, क्लब प्रतिनिधि चंदन कुमार नंदन, बिहार टीम कोच सुमित कुमार, चयनकर्ता लवली राज, कुंदन कुमार, आनंद प्रताप, जिला के वरिष्ठ खिलाड़ी अशोक पाहुजा, आशित सान्याल, राजू समेत अन्य उपस्थित रहे।