समस्तीपुर में XUV और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर, XUV सवार 2 युवकों की मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
टेलीग्राम पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक्सयूवी और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक्सयूवी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 भट्टी चौक की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक्सयूवी सवार इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास के लोग सहम गए। बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बंगड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के कंचन कुमार सिंह और सुभाष कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस के द्वारा हादसे की सूचना परिजन को दी गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।