समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के किसान ने उपजाया आदमी से भी बड़ा कद्दू! देखनेवालों का तांता, जानिए कितनी है लंबाई

बिहार में मुंगेर के सदर प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी किसान चंद्रशेखर सिंह अब क्षेत्रीय सब्जी उत्पादकों के लिए नजीर बनने लगे हैं. उन्होंने वैज्ञानिक पद्धति से सब्जी उत्पादनों का प्रयास शुरू किया है. जिसके तहत कम से कम चार फीट और अधिकतम साढ़े छह फीट की कद्दू का उत्पादन कर सब्जी विक्रेताओं को उत्साहित किया है.

इस बाबत किसान चंद्रशेखर बताते हैं कि वह हमेशा एक नया प्रयोग करते हैं. इसके तहत उन्होंने अपने रिश्तेदारों के यहां से एक नई प्रजाति कद्दू का बीज प्राप्त किया. वह उसे अपने घर की जमीन में लगा लिया. वे तब अत्यधिक उत्साहित हो गए जब उन्होंने पाया कि इस प्रजाति के बीज से कम से कम कम से कम चार फीट और अधिकतम साढ़े छह फीट पक्का फसल प्राप्त कर रहे हैं. इसे देखने के लिए अन्य सब्जी उत्पादक किसान पहुंच रहे हैं.

IMG 20220723 WA0098

उन्होंने क्षेत्रीय किसानों को इस प्रभेद के बीज का उपयोग करने व अधिक मुनाफा प्राप्त करने के रहस्य बताएं. हालांकि, किसान चंद्रशेखर बताते हैं कि इस वर्ष उन्होंने इस प्रभेद से प्राप्त फसल की बिक्री नहीं की है, लेकिन अगले वर्ष उन्हें मौका मिला तो वे मुनाफा कमाने से हिचकिचाएंगे नहीं. उन्होंने स्थानीय सब्जी उत्पादक किसानों को सलाह देते हुए कहा कि इस प्रभेद के बीच का उपचारण कर फसल प्राप्त करें व अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त करने का प्रयास करें.

IMG 20220728 WA0089

किशन चंद शेखर सिंह ने बताया कि जब उनके घरों में इतनी लंबी लंबी कद्दू उपजने लगा तो वे बाजारों में कद्दू को बेचने के बजाय ग्रामीणों के बीच कद्दू का वितरण रोजाना कर रहे हैं. इतना ही नहीं चंद्रशेखर के घर के छत से लेकर आंगन बाहर और कमरे में भी कद्दू जहां-तहां ऊपज रहा है.

JPCS3 01

कृषि विभाग के द्वारा प्रदर्शनी में लगाया गया है यह मुझे मालूम नहीं था और ना ही मुझे कृषि विभाग के द्वारा कृषि करने के लिए आज तक प्रेरित किया गया है. लेकिन, अब अगर कहीं भी कृषि विभाग के द्वारा प्रदर्शनी लगाया जाएगा तो वहां मैं अपने हाथों से उपजाए फसल को प्रदर्शनी में लगाऊंगा.

IMG 20211012 WA00171 840x760 1Banner 03 01IMG 20221203 WA0079 01IMG 20221117 WA0072IMG 20221203 WA0074 01Post 183