समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: 500 रुपए का सूट खरीदकर गंवाए 3 लाख, ऑनलाइन ठगी का शिकार बनी छात्रा; जानिए पूरा मामला

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग बेहद आम हो गई है। लोग घर बैठे ऑनलाइन साइट्स से खरीददारी कर रहे हैं। लेकिन ठगी करने वालों ने भी नए तरीके ढूंढ लिए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के गोपालगंज में। जहां एक छात्रा ऑनलाइन ठगी का शिकार बन गई है। सिर्फ 500 रुपए का सूट खरीदने के चक्कर में 3 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गई।

दरअसल ग्रेजुएट की छात्रा साक्षी कुमारी ने बीते हफ्ते 510 रुपए की ऑनलाइन एक सूट खरीदा। ऑनलाइन खरीदारी करते ही मोबाइल पर मैसेज आया और अगले दिन ही साइबर अपराधियों ने लकी ड्रॉ में फर्स्ट प्राइज; 12 लाख 60 हजार रुपए कैश या टाटा सफारी कार जीतने की सूचना दी। कॉल करने वाले ने खुद को ऑनलाइन शॉपिंग एप कंपनी का अधिकारी बताया। कंपनी का आइकार्ड और आधार कार्ड भी भेजा दिया। जिसके बाद छात्रा को यकीन हो गया। और यही से वो साइबर ठगों के जाल में फंसती चली गई।

IMG 20220723 WA0098

अगले दिन फिर छात्रा के पार कॉल आया। लकी ड्रॉ में मिले इनाम को पाने के लिए फॉर्म चार्ज, जीएसटी, इनकम टैक्स, सिक्योरिटी चार्ज और टीडीएस जोड़ कर करी 3 लाख रुपए अकाउंट में मंगा लिए। एक बार पैसा ट्रांसफर होने के बाद से कॉल आना भी बंद हो गया और मोबाइल नंबर भी।

IMG 20220728 WA0089

इसके बाद साइबर अपराधियों का अगले दिन छात्रा के पास कॉल आया और लक्की ड्रॉ में मिले इनाम को पाने के लिए फॉर्म चार्ज, जीएसटी, इनकम टैक्स, सिक्यूरिटी चार्ज, टीडीएस के चार्ज को जोड़कर 3 लाख रुपए अकाउंट में मंगा लिए. पैसा ट्रांसफर करने के बाद साइबर अपराधियों का कॉल आना बंद हो गया और मोबाइल नंबर भी बंद हो गया. 3 लाख रुपए गंवाने के बाद छात्रा को भी अहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हो गयी। छात्रा ने इसके बाद पूरे मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई। ऐसे में ऑनलाइन खरीददारी के दौरान बेहद सर्तक रहने की जरुरत है। क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती आपको लाखों का चूना लगा सकती है।

IMG 20221203 WA0079 01

IMG 20221130 WA00951 840x760 1IMG 20211012 WA0017JPCS3 01IMG 20221117 WA0072IMG 20221203 WA0074 01Post 183