डेयरी फर्म खोलने के लिए 75 फीसदी पैसे दे रही बिहार सरकार, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ
अगर आप बिहार में स्वरोजगार से जुड़े अवसरों की तलाश में हैं जिसमें अच्छा मुनाफा हो और पैसे भी खर्च ना हों तो ये खबर आपके लिए है। बिहार सरकार डेयरी उद्योग पर जमकर सब्सिडी मिल रही है। डेयरी उद्योग काफी फायदेमंद भी है जिससे आप बहुत जल्दी तरक्की कर सकते हैं।
इस योजना की खास बात ये है कि इसके तहत केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की तरफ से अनुदान मिलता है। इस योजना के तहत बिहार सरकार किसानों और बेरोजगार युवाओं को डेयरी फर्म खोलने और मवेशी खरीदने से 75 फीसदी सब्सिडी या 2.5 लाख तक का अनुदान देती है।
योजना के तहत 2 से लेकर 4 पशुओं की खरीद पर एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को 75% सब्सिडी और सामान्य वर्ग के किसान और युवाओं को 50% सब्सिडी दी जाती है। डेयरी फार्मिंग के लिये 2 दुधारु मवेशी खरीदने की अधिकतम कीमत 1,60,000 रुपये तय की गई है। इस पर एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लाभार्थियों को 1,20,000 रुपये और सामान्य वर्ग को लाभार्थियों को 80,000 रुपये सब्सिडी दी जाती है। मवेशियों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिये ऑफिशियल पोर्टल dairy.ahdbihar.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योजना के नियमों के मुताबिक, 2 दुधारु पशुओं का डेयरी फार्म कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में जीविका करेगी। 4 दुधारु पशुओं के डेयरी फार्म के लिये प्रोसेस का काम जिला गव्य विकास अधिकारी करेंगे। किसान चाहें तो यहां भी अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं।