बिहार में शराबबंदी बना मजाक ? विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में सिपाही के बैग से मिलीं शराब की बोतलें
महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के साथ ही बिहार में शराबबंदी पर एक बार फिर सवाल उठे हैं. मंदिर की सुरक्षा काफी पुख्ता है यहां एक-एक सामान की स्कैन कर श्रद्धालु की जांच व सामानों की जांच की जाती है. लेकिन, गया एसएसपी को मिले इनपुट के आधार पर हुई कार्रवाई में महाबोधि मंदिर के परिसर से सिपाही के बैग से शराब की खाली बोतलें मिली हैं. वहीं, चार से पांच बोतल, परिसर की झाड़ियों से मिलीं.
इससे एक बात तो सामने आती है कि मंदिर के अंदर अब भी मिलीभगत कर कुछ भी ले जाया जा सकता है. इस तरह यह मामला मंदिर की सुरक्षा की व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है. वहीं, इस मामले को लेकर गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने त्वरित कदम उठाते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए बीएमपी प्रशासन को लिखा है.
बता दें कि मंदिर सुरक्षा बीएमपी के जिम्मे है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा शराब पीकर खाली बोतलों को फेंक दिया गया और एक सिपाही के द्वारा शराब की खाली बोतलों को ठिकाने लगाने के लिए ले जाने के दौरान पकड़ा गया.
मिली जानकारी के अनुसार, महाबोधि मंदिर के अंदर शराब के सेवन की सूचना एसएसपी हरप्रीत कौर को मिल रही थी. इसके बाद एसएसपी हरप्रीत कौर ने जांच के लिए बोधगया एसडीपीओ और बीएमपी के एएसपी को भेजा थ. इस दौरान बीएमपी के एक सिपाही के बैग से शराब की खाली बोतलें मिलीं. वहीं, परिसर में ही मेस और बैरक के झाड़ियों के समीप से चार से पांच खाली शराब की बोतलें मिली हैं.
बता दें कि मंदिर की बाहरी सुरक्षा गया पुलिस; जबकि अंदर की सुरक्षा बीएमपी करती है. शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद बीएमपी के सिपाही, स्कैनर समेत अन्य चिन्हितों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसे लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर ने बीएमपी के अधिकारी को पत्र लिखा है.