समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार प्रशासनिक सेवा के 66 अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली नयी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

बिहार प्रशासनिक सेवा के 66 अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. मंसूर आलम मुंगेर में नये जिला पंचायती राज पदाधिकारी बनाये गये हैं.वहीं सहरसा,सीवान और शिवहर में नये उपविकास आयुक्त की तैनाती की गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की है.

वरीय उपसमाहर्ता स्तर के अधिकारियों को हुआ है तबादला

अधिसूचना के मुताबिक अतुल कुमार वर्मा को शिवहर, संजय कुमार निराला को सहरसा और भूपेंद्र प्रसाद यादव सीवान का उपविकास आयुक्त बनाया गया है. जिन अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है उनमें वरीय उपसमाहर्ता स्तर के अधिकारी हैं.

IMG 20220723 WA0098

अभिलाषा सिन्हा को पटना का वरीय उपसमहार्ता बनाया गया

वरीय उपसमाहर्ता के पद पर तैनात अनिल कुमार, अमन प्रीत सिंह, अनिषा भारती, निशिकांत, डॉ. अनुपमा कुमारी और अभिलाषा सिन्हा को पटना के वरीय उपसमहार्ता के पद पर तबादला किया गया है.

IMG 20220728 WA0089

आरती कुमारी को सहकारिता विभाग में ओएसडी बनाया गया

वरीय उपसमाहर्ता के पद पर तैनात कुमारी आरती को सहकारिता विभाग में ओएसडी,रेणु कुमारी ग्रामीण विकास विभाग में ओएसडी, नयना को सहायक निदेशक आइसीडीएस, मेनका सिंह ओएसडी खान विभाग, शाहजहां उपसचिव शिक्षा विभाग और अनिल कुमार उपसचिव ऊर्जा विभाग के पद पर ट्रांसफर किया गया है.

यहां क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट

IMG 20221203 WA0079 01

JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0074 01Post 183