जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत पर बिहार के मंत्री का बेतुका बयान, ‘खेलो-कूदो पॉवर बढ़ाओ… सब बर्दाश्त कर लोगे’
बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी शहर के अस्पतालों में 15 से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिन का इलाज जारी है। देर रात 10 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत के बाद जिला प्रशासन ने मामले पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में शराब बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उधर, जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा। इसी बीच बिहार सरकार में मंत्री समीर महासेठ ने अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाओ तो जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे। बिहार में एक नंबर की दारू नहीं आ रही। जो शराब आ रही वो जहरीली है, इसलिए इसे नहीं पीएं।
‘जहरीली शराब से बचना है तो खूब दौड़ें… खूब खेलें’
छपरा में जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर कोहराम मचा है। उधर, महागठबंधन सरकार के मंत्री समीर महासेठ से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद चौंकाने वाली बात कही। हाजीपुर में मंत्री समीर महासेठ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे बचना है तो इम्युनिटी बढ़ाओ। अगर लोग इसका सेवन करते हैं तो जरूरी है कि वो खूब दौड़ें, खूब खेलें और शरीर बनाएं।
बिहार में मिलने वाली शराब जहर है- समीर महासेठ
समीर महासेठ ने जहरीली शराब से हो रही मौतों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि बिहार में मिलने वाली शराब जहर है। उन्होंने लोगों से इसे नहीं पीने की अपील की। इसको पीने और मरने से बचना है तो इम्युनिटी बढ़ाओ। उन्होंने कहा कि लोग खेलें-कूदें और इसी से पावर बढ़ाओ, जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे। उधर, आरजेडी विधायक रामबली चंद्रवंशी ने जहरीली शराब से मौतों पर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि शराब लोग मर रहे हैं। दूसरी बीमारी और हादसों से भी मौतें हो रही हैं। मरना-जीना बड़ी बात नहीं है।
जहरीली शराब से मौत पर घमासान तेज, बीजेपी पर भड़के नीतीश
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके छपरा में जहरीली शराबकांड से हड़कंप मच गया है। इस घटना की गूंज बुधवार को बिहार विधानसभा में भी उठी। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर घमासान देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली ‘महागठबंधन’ सरकार और विपक्षी बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। यही नहीं विधानसभा के अंदर भी बीजेपी विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया। जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक बिहार में जहरीली शराब से मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। हम सभी जानते हैं कि आप गंदा काम कर रहे हैं। मैं आपसे अलग हो गया हूं और यह मेरा अच्छा फैसला था। आप बिहार में शराब के पक्ष में बात कर रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर, बीजेपी की टीम आज छपरा जाएगी।