समस्तीपुर के DM ने विभिन्न कार्यालय में कार्यरत तीन लिपिकों का किया तबादला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- डीएम योगेंद्र सिंह ने बुधवार को विभिन्न कार्यालय में कार्यरत तीन लिपिकों का तबादला कर दिया। इसके तहत जिला निर्वाचन प्रशाखा में कार्यरत प्रधान लिपिक मो. नौशाद अहमद का प्रखंड कार्यालय वारिसनगर तबादला किया गया है।
वहीं प्रधान लिपिक मनोरंजन कुमार को वारिसनगर प्रखंड कार्यालय से जिला निर्वाचन प्रशाखा में तथा उच्च वर्गीय लिपिक सुमेश कुमार को पूसा प्रखंड कार्यालय, प्रतिनियुक्त जिला सामान्य प्रशाखा से जिला निर्वाचन प्रशाखा समस्तीपुर के नजारत कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।
सुमेश कुमार को जिला सामान्य प्रशाखा समस्तीपुर के कार्य का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। डीएम ने तीन तीनों लिपिकों को पत्र प्राप्ति के साथ ही नव पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त कार्यालय में योगदान करने का आदेश दिया है। साथ ही संबंधित कार्यालनय के प्रधान एवं प्रभारी अधिकारियों को भी विरमित करने का आदेश दिया गया है।